Kepler 22b : Discovery of Earth-like planet / Pruthvi Jaise Grah Ki Khoj (पृथ्वी जैसे ग्रह कि खोज)
पीछले कुछ सालोंमे दुनियाभर कि अंतरीक्ष पर खोज करणे वाली संस्थाओने अपनी क्षमता बढाने में बोहोत हि अच्छा काम किया है जिसके नतीजे अब सामने आणे लगे है. इन खोजोंके पिछे ज्यादातर ऐसे ग्रहोंकी खोज कि जा रही है जो हमारे पृथ्वी से मिलते जुलते हो (Exoplanet) या फिर वह ग्रह इंसानो केलीये रहणे लायक हो या फिर वहां पर जीवन होणा चाहिये जीससे हम जान सके कि इस ब्रम्हांड में हम हि सिर्फ अकेले नही है.
अगर ऐसा ग्रह मिल भी जाये तो ये जरुरी नही कि वहां पर पाणी हो अभी आपके मन में ये सवाल आया होगा कि अगर पाणी नही होगा तो जीवन कैसे संभाव है, लेकीन हम पृथ्वी पर रहणे वाले जीवन के लिये पाणी कि जरुरत है. लेकीन यह जरुरी नही कि किसी दुसरे ग्रह पे हमें जीवन मिल जाये और वहां पे पाणी होणा हि चाहिये. जैसे हमें पाणी कि आवश्यकता होती है वैसेही किसी ग्रह पे बिना पाणी के भी जीवन हो सकता है उस जीव के लिये वहां पर जिने के लिये पाणी के अलावा कुछ और तत्व मौजूद होंगे. और वहां पे जीवन चक्र अच्छे से चाल रहा हो. ऐसेही अन्य कई सवलोंके जवाब जाणणे के लिये हि नासा, इसरो, स्पेस - एक्स जैसी कई संस्थाये काम कर रही है.
आज हम जानेंगे कि हमारी प्यारी पृथ्वी को छोडकर किसी दुसरे ग्रह पर जीवन हो सकता है क्या, इंसान को हमेशासेही यह जिज्ञासा रही है कि क्या कोई दुसरी दुनिया भी हो सकती है, अगर दुसरी दुनिया है या कोई ऐसा ग्रह है जिसपर जीवन मौजूद है या फल - फुलरहा है तो वो ग्रह कैसा होगा वहां पर रहनेवाले जीव दिखने में कैसे होगे, वो क्या खाते होंगे, क्या वो हम इंसानोसे ज्यादा प्रगत होगे या फिर अभी - अभी उनकी सभ्यता कि शुरुवात हुई होगी. तो चलते है आज एक ऐसे हि ग्रह के बरे में जाणते है जिसका नाम है केप्लर २२बी (Kepler 22b) इस ग्रह पे जीवन होणे कि संभावना कितनी है.
कॅप्लर २२बी (Kepler-22b) :
अमेरिकी अंतरीक्ष एजेंसी नासा ने हमारे सौर मंडल के बाहर इस ग्रह कि खोज कि है. यह ग्रह हमारे खोजे गये आज तक के ग्रहोंमेसे पहला ऐसा ग्रह है जो हमारे सूर्यमाला के बाहर का है और पृथ्वी जैसा है जो अपने तारे (कॅप्लर २२) कि जीवन योग्य क्षेत्र में (Habitable Zone) परिक्रमा कर रहा है जो इंसानोके रहणे लायक है, यह ग्रह हमारी पृथ्वी से ६०० प्रकाश वर्ष दूर हंस तारामंडल में कॅप्लर -२२ तारे कि (जिसे हम सुरज भी कह सकते है) परिक्रमा कर रहा है.
![]() |
अनुमानित Kepler २२b ग्रह |
इस ग्रह कि खोज कॅप्लर अंतरीक्ष यान के जरीये कि गयी जिसको ५ दिसंबर २०११ को आधिकारिक रूप से घोषित किया था, एक शोध से अंदाजा लगाय गया है कि याह ग्रह पृथ्वी से २.४ गुणा बडा है लेकीन इस ग्रह कि सतह कैसी होगी इसका अभी तक कोई पता नही लाग पाया है. वैज्ञानिक अभी भी इस पर निश्चित तौर पर यह नही बता सकते कि इस ग्रह पर जीवन या फिर प्रकृती है या नही इसपर अभी खोज जारी है. शोधकर्ताओं ने अपने खोज में पाया कि यह ग्रह पृथ्वी के आकार कि सीमा में हि अपने तारे कि परिक्रमा करता है और पाणी से ढका हुआ है, इसकी सतह का औसत तापमान लगभग ६० डिग्री फ़ारेनहाइट (15.5 सेल्सियस) हो सकता है। इस ग्रह को अपने तारे की एक परिक्रमा पूरी करने में लगभग २९० दिन लगते हैं।
इसकी अपने तारे से दूरी पृथ्वी की सूरज की दूरी से ज़रा कम है जिसके कारण इस ग्रह पर गर्मी ज्यादा होनी चाहिये थी लेकिन इसिके साथ एक अच्छी बात यह है कि इसका तारा (सुरज) हमारे सूरज से ज़रा छोटा और ठंडा है जिसके कारण यहां पर ज्यादा गर्मी नही है जिसके कारण वहां पर मौजूद पाणी भाप बन के नही उड सकता और वह तरल रूप में रह सकता है, अगर यह ग्रह ज्यादा दूर रहता तो पाणी बर्फ के रूप में मिलता जो जीवन के लिये सही नही है.
![]() |
Kepler 22b कि हमारे सौरमंडल से तुलना |
यह ग्रह पूर्णतः पाणी से भी बना हो सकता है या फिर गैस से भी बना हो सकता है, इस प्रकार के ग्रह की कोई ठोस सतह नहीं होगी, बल्कि एक तरल सतह होगी, जो एक बड़े वायुमंडल से घिरा होगा, हालांकि यह गैस विशाल ग्रहों को कवर करणेके लिये इतनी ज्यादा मात्रा में नहीं होगा। अभी नासा इस ग्रह पे जानकारी जुंत रहा है हो सकता है कि इस ग्रह पे जीवन मौजूद हो.
हम हर-रोज जो खोज कर रहे है उनसे तो यह पता चल रहा है कि हर दुसरे दिन कुछ नया मिल रहा है, एक दिन ऐसा भी आयेगा जब हमें हमारे पृथ्वी जैसा हि कोई ग्रह किसी सौर मंडल में मिल जायेगा. लेकीन आज तक तो हमारे आकाशगंगा में सिर्फ हमारी पृथ्वी हि एक ऐसा ग्रह है जो जीवन से भरपूर है.